यह ख़बर 19 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा जेट एयरवेज का विमान

खास बातें

  • कोलकाता से बेंगलूर जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान आग लगने की चेतावनी देने वाला अलार्म बजने के कारण रविवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा।
विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश):

कोलकाता से बेंगलूर जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान आग लगने की चेतावनी देने वाला अलार्म बजने के कारण रविवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरा।

हवाईअड्डा निदेशक के श्रीनिवास राव ने बताया कि जेटकनेक्ट का विमान अपराह्न करीब साढे चार बजे आपातकालीन स्थिति में उतरा। विमान में 123 यात्री सवार थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंजीनियरों ने बोइंग 737 विमान की जांच की जिसके बाद उसने शाम सात बजकर 45 मिनट पर बेंगलूर के लिए उड़ान भरी।