खास बातें
- खुदरा क्षेत्र की कम्पनियों की मासिक बिक्री में अनुमान से कम वृद्धि के कारण मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।
न्यूयॉर्क: खुदरा क्षेत्र की कम्पनियों की मासिक बिक्री में अनुमान से कम वृद्धि के कारण मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के मुताबिक जनवरी में खुदरा क्षेत्र की कम्पनियों की बिक्री 0.3 प्रतिशत बढ़ी है जो कि जून महीने के बाद की सबसे कम वृद्धि है। इस महीने 0.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया था। औद्योगिक सूचकांक डाउ जोंस मंगलवार को 41.55 अंक गिरकर 12,226.64 अंक पर और स्टैण्डर्ड एण्ड पुअर्स सूचकांक 4.31 अंक गिरकर 1,328.01 अंक पर बंद हुआ।