यह ख़बर 15 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एफडीआई पर भारत के फैसले का अमेरिकी उद्योग जगत ने स्वागत किया

खास बातें

  • अमेरिका के उद्योग जगत ने मल्टी-ब्रांड रिटेल, विमानन एवं अन्य क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोलने के भारत सरकार के निर्णय का यह कहते हुए स्वागत किया है कि इससे सुनिश्चित निवेश एवं कारोबारी माहौल का निर्माण होगा।
वाशिंगटन:

अमेरिका के उद्योग जगत ने मल्टी-ब्रांड रिटेल, विमानन एवं अन्य क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोलने के भारत सरकार के निर्णय का यह कहते हुए स्वागत किया है कि इससे सुनिश्चित निवेश एवं कारोबारी माहौल का निर्माण होगा।

यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के चेयरमैन और मास्टरकार्ड वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा, कैबिनेट द्वारा सुधारों को मंजूरी दुनिया भर के निवेशकों के लिए स्वागत का संकेत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष रान सोमर्स ने कहा, ये बड़े सुधार हैं, जिनसे निवेशकों के बीच स्पष्ट संकेत गया है कि भारत कारोबार के लिए खुला है। उन्होंने कहा, मल्टी-ब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोलने से भारत के महंगे कृषि-खुदरा बाजार के आधुनिकीकरण को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे और मुद्रास्फीति पर अंकुश लगेगा।