अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, धीमी विकास दर का हवाला दिया

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, धीमी विकास दर का हवाला दिया

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, धीमी विकास दर का हवाला दिया -फाइल फोटो

वॉशिंगटन:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है. फेडरल रिजर्व आर्थिक आंकड़ों के पूर्ण आकलन के बाद ही कुछ कड़े कदम उठाना चाहता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फेडरल रिजर्व की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, "समिति ने पहली तिमाही के दौरान धीमी विकास दर का हवाला दिया है."

वाणिज्यिक विभाग ने पिछले सप्ताह कहा, अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस साल की पहली तिमाही में 0.7 फीसदी की दर से बढ़ी है जो पिछली तिमाही की तुलना में 2.1 फीसदी कम है. यह तीन साल का सबसे निम्न आंकड़ा है. वाणिज्यिक विभाग के मुताबिक, इस अवधि में उपभोक्ता खपत सिर्फ 0.3 फीसदी बढ़ी है जो 2009 के बाद सबसे धीमी गति से बढ़ी दर है.

फेडरल रिजर्व के मुताबिक, "निकट अवधि में अर्थव्यवस्था में जोखिम संतुलित बने हुए हैं. समिति महंगाई दर, वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्तीय घटनाक्रमों पर नजर बनाए रखेगी."
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com