यह ख़बर 16 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया को अमेरिकी बैंक से ऋण रोकने की कोशिश खारिज

खास बातें

  • अमेरिकी अदालत ने एयर इंडिया के लिए 3.4 अरब डॉलर के ऋण को रोकने की मांग करने वाली प्रमुख अमेरिकी विमानन कंपनियों की याचिका खारिज कर दी है।
न्यूयॉर्क:

अमेरिका की एक अदालत ने एयर इंडिया को नए बोइंग विमानों की खरीद के लिए 3.4 अरब डॉलर के ऋण को रोकने की मांग करने वाली प्रमुख अमेरिकी विमानन कंपनियों के एक उद्योग निकाय की एक याचिका खारिज कर दी है।

उद्योग निकाय एयरलाइन्स ऑफ अमेरिका ने पिछले साल नवंबर में अमेरिकी एक्जिम बैंक के खिलाफ याचिका दायर कर एयर इंडिया को दी गई ऋण गारंटी का यह कहते हुए विरोध किया था कि इस वित्तीय सहयोग से अमेरिकी विमानन कंपनियों का व्यवसायिक हित प्रभावित होगा। अमेरिकी एक्जिम बैंक ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर्स विमानों की खरीद के लिए यह ऋण गारंटी दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोलंबिया जिले की अदालत के जज जेम्स बोसबर्ग ने उद्योग निकाय की याचिका खारिज करते हुए कहा कि व्यापारिक समूह यह बताने में विफल रहा कि अगर बोइंग जेट विमानों की डिलीवरी एयर इंडिया को की जाती है तो उन्हें कैसे भारी नुकसान होगा। जज ने कहा कि याचिका दायर करने वाले निकाय में कोई भी विमानन कंपनी अमेरिका और भारत के बीच सीधी उड़ान सेवा मौजूदा समय में नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि केवल दो विमानों की डिलीवरी एयर इंडिया को मार्च तक की जानी है और यह मानना पूरी तरह से अटकलबाजी है कि इन विमानों की डिलीवरी से अमेरिकी विमानन कंपनियों को वित्तीय नुकसान होगा।