खास बातें
- नोएडा−ग्रेटर नोएडा में घर बनाना और महंगा हो गया है। यूपी सरकार ने जमीनों के आवंटन दरों में 12.50 फीसदी का इज़ाफ़ा किया है।
यूपी: नोएडा−ग्रेटर नोएडा में घर बनाना और महंगा हो गया है। यूपी सरकार ने जमीनों के आवंटन दरों में 12.50 फीसदी का इज़ाफ़ा किया है। इसके अलावा किसानों को तोहफ़ा देते हुए सरकार ने उनका मुआवज़ा भी 12.50 फीसदी बढ़ा दिया है। इसका फ़ायदा ग्रेटर नोएडा से लेकर एक्सप्रेस वे के दायरे में आने वाले सभी किसानों को मिलेगा। ये फ़ैसला एक अप्रैल से नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी तीनों में लागू होगा यानी एक अप्रैल से नोएडा में मुआवज़े की दर 1240 रुपये प्रति वर्ग मीटर, ग्रेटर नोएडा में 1050 रुपये प्रति वर्ग मीटर और यमुना अथॉरिटी के गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में 990 रुपये प्रति वगर्मीटर होगा।