रेलवे देगा 10 लाख लोगों को रोजगार, पटरियों की खरीद के लिए जारी होंगे वैश्विक टेंडर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार जल्द ही रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए पटरियों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी.

रेलवे देगा 10 लाख लोगों को रोजगार, पटरियों की खरीद के लिए जारी होंगे वैश्विक टेंडर

रेलवे में नई पटरियों को बिछाने के लिए वैश्विक टेंडर जारी किए जाएंगे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार जल्द ही रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए पटरियों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करेगी. इससे रेलवे के पारिस्थितकी तंत्र से जुड़े समूचे क्षेत्र में कामकाज से एक साल के भीतर ही 10 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हो सकता है. रेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके वित्तपोषण की कोई सीमा नहीं है.

उन्होंने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने सभी मौजूदा पटरियों के नवीनीकरण के निर्देश दिए हैं ताकि वर्तमान रेल पटरियों को सुरक्षित बनाया जा सके. हम रेल पटरियों की वैश्विक खरीद के विकल्प देख रहे हैं. इससे पटरियां बिछाने और नयी रेल लाइन बनाने के काम को तेजी से किया जा सकेगा.’

उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत जल्द एक वैश्विक निविदा निकाली जाएगी. रेलवे की सुरक्षा पर गोयल ने कहा कि सुरक्षा व्यय के लिए कोई सीमा नहीं है. सुरक्षा भारतीय रेल की प्राथमिकता है. ऊपरीगामी पैदल पारपथ, प्लेटफॉर्म, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं को भी सुरक्षा श्रेणी में रखा है. इसके लिए 100 साल पुरानी उस व्यवस्था में बदलाव किया है जिनमें इसे सुविधा माना जाता है.

उन्होंने कहा कि रीयल एस्टेट संपत्तियों के मौद्रिकरण और मौजूदा निवेश योजनाओं को रफ्तार देने से रेलवे और इसके आसपास के पारिस्थितकी तंत्र में रोजगार के काफी अवसर पैदा होंगे. बेशक ये रेलवे में सीधी नौकरियां नहीं होंगी, लेकिन लोगों को जोड़कर और पारिस्थितकी तंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर एक साल में कम से कम दस लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे ट्रैक और सुरक्षा रखरखाव कार्यक्रम पर आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है. इनसे अकेले दो लाख रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं. गोयल ने कहा कि यदि मैं पाइपलाइन के निवेश को देखूं और उसे क्रियाशील करूं, तो इससे मौजूदा परियोजनाओं में 2-2.5 लाख रोजगार पैदा किए जा सकते हैं.

(इनपुट भाषा से)

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com