उबरईट्स (UberEATS) : टैक्सी प्रदाता कंपनी ने लॉन्च की घर घर खाना पहुंचाने की सेवा

उबरईट्स (UberEATS) : टैक्सी प्रदाता कंपनी ने लॉन्च की घर घर खाना पहुंचाने की सेवा

उबरईट्स (UberEATS) : टैक्सी प्रदाता कंपनी ने लॉन्च की घर घर खाना पहुंचाने की सेवा

मुंबई:

टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली मशहूर कंपनी उबर अब उबरईट्स (UberEATS) के अंतर्गत खाना पहुंचाने के कारोबार में उतर चुकी है और उसने इसके लिए 200 रेस्तराओं के साथ साझेदारी की है. यह सेवा उसने फिलहाल मुंबई में शुरू की है.

उबरईट्स इंडिया के प्रमुख भाविक राठौड़ ने कहा, ‘भारत में उबरईट्स शुरू करना हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसके तहत मुंबई पहला शहर है जहां हम खाना पहुंचाने के क्षेत्र में उतर रहे हैं.’ 

उन्होंने कहा कि हम अपना यह कारोबार दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों में भी बढ़ाने जा रहे हैं लेकिन फिलहाल इसके लिए हमारी कोई समय सीमा नहीं है. उन्होंने देश में नये कारोबार शुरू करने में कंपनी द्वारा किये गये निवेश के बारे में भी कोई कुछ नहीं बताया. (न्यूज एजेंसी पीटीआई से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com