नई दिल्ली: कार बुकिंग सेवा देने वाली उबर कैब अपने प्लेटफार्म के जरिये कार पूलिंग के लिए इसके लिए इच्छुक निजी कार कंपनियों को जोड़ने पर गौर कर रही है।
राजधानी दिल्ली में कार परिचालन के लिए सम-विषम फार्मूले के क्रियान्वयन के बाद ऐसी सेवा की मांग में तीव्र वृद्धि की संभावना है। इसको देखते हुए उबर ने इस दिशा में काम शुरू किया है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार उबर अगले कुछ दिनों में कार पूलिंग पहल शुरू करेगी। यह पहल वाणिज्यिक के साथ-साथ निजी वाहनों में होगी।