खास बातें
- तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पेश किए साल 2012-13 के आम बजट की न तो सराहना की और न ही उसकी आलोचना की। उसके मुताबिक यह बजट 'कामचलाऊ' है।
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पेश किए साल 2012-13 के आम बजट की न तो सराहना की और न ही उसकी आलोचना की। उसके मुताबिक यह बजट 'कामचलाऊ' है।
पार्टी के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने लोकसभा में पेश किए गए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के आम बजट पर एक शब्द में प्रतिक्रिया देते हुए उसे 'कामचलाऊ' बताया। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की मुख्य सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने रेल बजट के बाद यात्री किराए में वृद्धि का प्रस्ताव वापस लिए जाने के लिए कहा था।