बीएसएनएल की ऐप से करते हैं कॉलिंग तो जान लें ये खबर

बीएसएनएल की ऐप से करते हैं कॉलिंग तो जान लें ये खबर

नई दिल्ली:

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी (एफएमटी) सेवाओं की समीक्षा कर रहा है. मोबाइल ऑपरेटरों की आपत्तियों के बाद यह कदम उठाया गया है. इस बारे में निर्णय जल्द आने की उम्मीद है.

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, 'हमारी टीम बीएसएनएल के साथ काम कर रही है. हमने एफएमटी सेवा के पूरे ढांचे को समझने के लिए कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं. इसके बाद हम अपनी राय कायम करेंगे' सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने नियामक से बीएसएनएल की सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवाओं की शिकायत की है.

बीएसएनएल की यह सेवा ऐप आधारित सेवा है. इससे मोबाइल फोन लैंडलाइन की तर्ज पर कार्डलेस फोन में तब्दील हो जाता है और इससे घर के परिसर में कॉल की जा सकती है या ली जा सकती है.

इस बारे में संपर्क किए जाने पर बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, 'ट्राई ने कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं और हम उसका जवाब दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com