यह ख़बर 09 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इनोवा की 44989 इकाइयां वापस बुलाएगी टोयोटा

बेंगलुरु:

भारत और जापान का संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को कहा कि यह बहुउपयोगी वाहर इनोवा की फरवरी 2005 से दिसंबर 2008 के बीच निर्मित की गई इकाइयों को वापस बुलाएगी।

कंपनी के मुताबिक, वाहन के स्टीयरिंग में लगे सर्पिल केबल में कुछ समस्या आने के कारण वाहनों को वापस बुलाया (रीकॉल किया) जा रहा है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया, इस समस्या से ग्राहक को समस्या की पूर्व चेतावनी देने वाले एयरबैग चेतावनी लैंप में लगातार प्रकाश रहता है। इसके अतिरिक्त चालक का एयरबैग निष्क्रय भी हो सकता है।

बयान में कहा गया, इस समय टोयोटा आश्यक प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) हिस्से हासिल करने पर काम कर रही है। प्रतिस्थापन के हिस्से मिल जाने के बाद आधिकारिक टोयोटा डीलर ग्राहकों से संपर्क करेंगे। कंपनी ने बताया कि इसकी मरम्मत लगभग एक घंटे में हो जाने की उम्मीद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह रीकॉल कंपनी के वैश्विक प्रयोग का हिस्सा है। कंपनी  ने 65.8 लाख वाहनों की मरम्मत की योजना बनाई है। यह वैश्विक वाहन उद्योग का अब तक का सबसे बड़ा रीकॉल होगा।