खास बातें
- इसकी कीमत 3 लाख 99 हज़ार रुपये से शुरू होकर 5 लाख 99 हज़ार रुपये तक है। इसकी बुकिंग और डिलिवरी सोमवार से शुरू हो गई है।
New Delhi: टोयोटा ने सोमवार को बाज़ार में अपनी नई कार छोटी इटीयोस यानि टोयोटा इटीयोस लीवा उतारी और इसकी कीमत 3 लाख 99 हज़ार रुपये से शुरू होकर 5 लाख 99 हज़ार रुपये तक है। इसकी बुकिंग और डिलिवरी सोमवार से शुरू हो गई है। इस कार को पहली बार दिल्ली के ऑटो एक्स्पो में देखा गया था जब इटीयोस को दो कॉन्सेप्ट अवतार में टोयोटा ने पेश किया था। एक हैचबैक और एक सेडान कार के तौर पर उम्मीद की जा रही थी कि पहले हैचबैक इटीयोस आएगी लेकिन कंपनी ने पहले टोयोटा सेडान लॉन्च किया। इटीयोस के नाम से और अब बारी है हैचबैक की जिसे लीवा के नाम से कंपनी मार्च−अप्रैल में ही उतारने वाली थी। 1.2 लीटर पेट्रोल इंज़न से लैस इटीयोस लीवा के साथ भी टोयोटा वैसा ही धमाका करने की कोशिश करेगी जैसा इटीयोस के साथ हुआ था।