अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश की समीक्षा नहीं कीः टोटलएनर्जीज

टोटल एनर्जीज ने बयान में कहा कि अडाणी समूह की कंपनियों में उसने अपना निवेश भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन करते हुए और अपनी आंतरिक संचालन प्रक्रिया के आधार पर किया था.

अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश की समीक्षा नहीं कीः टोटलएनर्जीज

नई दिल्ली:

अडाणी समूह की दो कंपनियों में हिस्सा रखने वाली फ्रांस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी टोटलएनर्जीज ने शुक्रवार को कहा कि समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बीच उसने अपनी हिस्सेदारी को लेकर कोई पुनर्मूल्यांकन नहीं किया है. टोटलएनर्जीज ने बयान में कहा कि अडाणी समूह की कंपनियों में उसने अपना निवेश भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन करते हुए और अपनी आंतरिक संचालन प्रक्रिया के आधार पर किया था.

अडाणी समूह की गैस वितरण कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड में फ्रांसीसी कंपनी की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी में उसकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले कुछ दिनों में अडाणी समूह के शेयरों में जारी तगड़ी गिरावट के बीच इन दोनों कंपनियों के मूल्यांकन में खासी गिरावट आई है. इस दौरान अडाणी समूह के शेयरों का मूल्यांकन 100 अरब डॉलर से भी अधिक गिर चुका है.