नई दिल्ली:
आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में अच्छी वृद्धि की बदौलत सेंसेक्स में शामिल शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 76,793 करोड़ रुपये बढ़ा।
शेयर बाजार में मजबूती के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस तथा एचडीएफसी समेत शीर्ष सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 485.19 अंक या 1.89 प्रतिशत लाभ में रहा।
दूसरी तरफ, ओएनजीसी, भारतीय स्टेट बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में कमी दर्ज की गई। शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक लाभ में रही सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 31,790.15 रुपये बढ़कर 5,10,238.84 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,567.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,400.89 करोड़ रुपये रहा, जबकि एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,052.61 करोड़ रुपये चढ़कर 1,66,777.61 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 10,418 करोड़ रुपये चढ़कर 2,84,306.96 करोड़ रुपये रहा, जबकि इंफोसिस का एमकैप 5,693.55 करोड़ रुपये बढ़कर 1,92,504.06 करोड़ रुपये हो गया।