शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी की बाजार हैसियत बढ़ी, जबकि ओएनजीसी, टीसीएस और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण घटा।
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 12,538 करोड़ रुपये बढ़कर 2,01,555 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,325 करोड रुपये बढ़कर 1,34,661 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सरकारी कंपनी एनटीपीसी का बाजार पूंजीकरण 7,338 करोड़ रुपये बढ़कर 1,27,639 करोड रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,757 करोड़ रुपये बढ़कर 1,63,871 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मामले में यह 3,672 करोड़ रुपये बढ़कर 2,56,640 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,884 करोड़ रुपये बढ़कर 2,52,028 करोड़ रुपये रहा, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,493 करोड़ रुपये बढ़कर 1,32,026 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि सप्ताह के दौरान टीसीएस को 16,148 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,67,786 करोड़ रुपये पर आ गया।
ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 8,726 करोड़ रुपये के नुकसान से 2,77,497 करोड़ रुपये रहा, जबकि एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 298 करोड़ करोड़ रुपये घटकर 1,53,639 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में ओएनजीसी पहले स्थान पर रही।
उसके बाद टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा एनटीपीसी का नंबर आता है। आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस शीर्ष 10 की सूची से बाहर हो गई है और वह बाजार पूंजीकरण के मामले में 11वें स्थान पर है। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1.42 फीसदी बढ़कर 19,286.72 अंक पर पहुंच गया।