खास बातें
- अमेरिकी रक्षा उद्योग ने तीन भारतीय नीतियों पर अफसोस जाहिर किया है और दावा किया है कि ये द्विपक्षीय रक्षा कारोबार को प्रभावित कर सकती हैं।
वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा उद्योग ने तीन भारतीय नीतियों पर अफसोस जाहिर किया है और दावा किया है कि ये द्विपक्षीय रक्षा कारोबार को प्रभावित कर सकती हैं।
दोनों देशों के रक्षा उद्योग से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि तीन प्रमुख समस्याएं हैं जिनमें अव्यवहार्य देरी व पेशकश एवं स्वीकृति पत्रों का विस्तार, आपूर्ति पश्चात जोखिम आवंटन की कमी व देनदारी की सीमा और अमेरिकी उद्योग के लिए भरपाई (ऑफसेट) संबंधी प्रतिबद्धताएं पूरी करने में दिक्कत शामिल है।
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने हाल ही में लिखे पत्र में रक्षा उपमंत्री एश्टन कार्टर से भारत के साथ ये मुद्दे उठाने की अपील की क्योंकि इससे मौजूदा और भावी अनुबंध प्रभावित हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका यात्रा से पहले अपने पत्र में यूएसआईबीसी ने कहा कि हाल में भारत पेशकश एवं स्वीकृति पत्र को मंजूरी देने में काफी देर कर रहा है।