यह ख़बर 25 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रक्षा व्यापार को प्रभावित कर रही हैं भारत की तीन नीतियां : अमेरिकी उद्योग

खास बातें

  • अमेरिकी रक्षा उद्योग ने तीन भारतीय नीतियों पर अफसोस जाहिर किया है और दावा किया है कि ये द्विपक्षीय रक्षा कारोबार को प्रभावित कर सकती हैं।
वाशिंगटन:

अमेरिकी रक्षा उद्योग ने तीन भारतीय नीतियों पर अफसोस जाहिर किया है और दावा किया है कि ये द्विपक्षीय रक्षा कारोबार को प्रभावित कर सकती हैं।

दोनों देशों के रक्षा उद्योग से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि तीन प्रमुख समस्याएं हैं जिनमें अव्यवहार्य देरी व पेशकश एवं स्वीकृति पत्रों का विस्तार, आपूर्ति पश्चात जोखिम आवंटन की कमी व देनदारी की सीमा और अमेरिकी उद्योग के लिए भरपाई (ऑफसेट) संबंधी प्रतिबद्धताएं पूरी करने में दिक्कत शामिल है।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने हाल ही में लिखे पत्र में रक्षा उपमंत्री एश्टन कार्टर से भारत के साथ ये मुद्दे उठाने की अपील की क्योंकि इससे मौजूदा और भावी अनुबंध प्रभावित हो सकते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका यात्रा से पहले अपने पत्र में यूएसआईबीसी ने कहा कि हाल में भारत पेशकश एवं स्वीकृति पत्र को मंजूरी देने में काफी देर कर रहा है।