नई दिल्ली: HDFC के HDFC बैंक के साथ विलय के प्रस्ताव को शेयर बाजारों की मंजूरी मिल गई है. यह देश के कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़ा लेनदेन है. HDFC और HDFC बैंक, दोनों को दोनों स्टॉक बाजारों से अनापत्ति मिल गई है. HDFC बैंक ने बताया कि उसे बीएसई लिमिटेड से ‘‘किसी भी प्रतिकूल टिप्पणी के बिना'' अवलोकन पत्र और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड से ‘‘अनापत्ति'' के साथ अवलोकन पत्र मिला है.