Share Markets : बाजार में गिरावट बरकरार, Nifty 17,800 पर आया; HDFC-HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

Share Markets Updates Today : निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट HDFC और HDFC Bank में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा भी लाल निशान पर थे. ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. वहीं, पावर सेक्टर बढ़त पर था.

Share Markets : बाजार में गिरावट बरकरार, Nifty 17,800 पर आया; HDFC-HDFC Bank को सबसे ज्यादा नुकसान

घरेलू शेयर बाजारों में आज अच्छी-खासी गिरावट देखी जा रही है.

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार यानी 4 अप्रैल को निगेटिव नोट पर ओपनिंग हुई. दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती कारोबार में लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. बीएसई सेंसेक्स 60,000 से नीचे था, वहीं निफ्टी भी 18,000 से नीचे है. सुबह 9.47 के आसपास सेंसेक्स 484.33 अंकों या 0.80% की बड़ी गिरावट के साथ 59,692.17 अंकों के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 124.70 अंकों या 0.69% की गिरावट लेकर 17,832.70 के लेवल पर था. 

ओपनिंग में सेंसेक्स 461.44 अंकों की गिरावट लेकर 59,715.06 के स्तर पर खुला. निफ्टी 128.60 अंकों की गिरावट पर था और इंडेक्स 17,828.80 के स्तर पर दर्ज किया गया.

निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट HDFC और HDFC Bank में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा भी लाल निशान पर थे. कोल इंडिया, टाटा स्टील, यूपीएल, भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी. वहीं, पावर सेक्टर बढ़त पर था.

रुपया भी आज कमजोर हुआ है. शुरुआती कारोबार में 75.53 के वैल्यू पर ट्रेड कर रहे डॉलर के मुकाबले इसमें 24 पैसों की गिरावट आई.

अगर पिछले कारोबार की बात करें तो मंगलवार को पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 430 अंक से अधिक नुकसान में रहा. दो दिन की तेजी के बाद निवेशकों ने बैंक और वित्तीय शेयरों में मुनाफा काटा जिससे बाजार नीचे आया. बाजार में गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान एचडीएफसी लि. और एचडीएफसी बैंक का रहा, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में दोनों कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आयी थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्लोजिंग तक सेंसेक्स 435.24 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,176.50 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 96 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,957.40 अंक पर बंद हुआ था.