यह ख़बर 21 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चाय को ‘राष्ट्रीय पेय’ घोषित किया जाएगा : मोंटेक

खास बातें

  • योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि चाय को अगले साल अप्रैल तक ‘राष्ट्रीय पेय’ घोषित किया जाएगा।
जोरहट (असम):

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि चाय को अगले साल अप्रैल तक ‘राष्ट्रीय पेय’ घोषित किया जाएगा।

असम टी प्लांटर्स एसोसिएशन के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए अहलूवालिया ने कहा, ‘‘चाय को अगले साल 17 अप्रैल तक राष्ट्रीय पेय घोषित किया जाएगा। इसी दिन असम के पहले टी प्लांटर मणिराम दीवान की 212वीं जयंती है।’’ उन्होंने कहा कि मणिराम दीवान न केवल देश के पहले चाय बागान लगाने वाले थे, बल्कि वह राष्ट्रीय आंदोलन में भी शामिल रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अहलूवालिया ने कहा कि इसकी एक और महत्वपूर्ण वजह यह है कि चाय उद्योग के श्रमबल में आधी महिलाएं हैं। यह संगठित क्षेत्र में सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि वह जल्द इस मुद्दे पर वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा से बात करेंगे।