यह ख़बर 20 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अगले साल कैंपस से 25,000 भर्तियां करेगी टीसीएस

खास बातें

  • देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि उसके अगले वित्तवर्ष में कैंपस से 25,000 पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना है।
मुंबई:

देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि उसके अगले वित्तवर्ष में कैंपस से 25,000 पेशेवरों को नियुक्त करने की योजना है। टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष अजय मुखर्जी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, कैंपस भर्तिंयां हमने पहले ही शुरू कर दी हैं और हमने शुरुआत सातवें सैमेस्टर से की है। उन्होंने कहा, जहां तक अगले साल का सवाल है, हम कम से कम 25,000 भर्तियां करेंगे। इस समय हमारा यही लक्ष्य है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि लगभग 12,000 पेशकश पहले ही की जा चुकी हैं। जुलाई-सितंबर 2012 के दौरान सकल रूप से 18,654 व्यक्ति कंपनी से जुड़े, लेकिन शुद्ध वृद्धि 10,531 रही। 30 सितंबर, 2012 तक कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,54,076 थी।