खास बातें
- प्रमुख आईटी कंपनी टीसीएस ने कहा है कि उसकी अगले वित्तवर्ष में 37,000 पेशेवरों की भर्ती करने की योजना है। यह भर्ती कैंपस से की जानी है।
Mumbai: प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कसंलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसकी अगले वित्तवर्ष में 37,000 पेशेवरों की भर्ती करने की योजना है। यह भर्ती कैंपस से की जानी है। टीसीएस के प्रमुख (वैश्विक मानव संसाधन) ए मुखर्जी ने कहा, हमारी वित्तवर्ष 2012 में कैंपस भर्ती के जरिये 37,000 पेशेवर रखने की योजना है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अब तक देश भर में 171 संस्थानों का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी 54 प्रतिशत प्रशिक्षु रखेगी, जबकि शेष 46 प्रतिशत पेशेवर होंगे। कंपनी ने पिछले साल कैंपस भर्ती से 27,500 पेशेवर लिए थे। देश की इस सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक ने दिसंबर, 2010 को समाप्त नौ महीने में 50,000 नौकरियां दी हैं।