खास बातें
- इस परियोजना 'इंडिया पोस्ट 2012' के तहत डाक, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन और ग्राहक संपर्क में मदद मिलेगी।
मुंबई: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि उसने डाक विभाग से सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए 1,100 करोड़ रुपये का छह साल का ठेका हासिल किया है।
टीसीएस ने एक बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण कार्यक्रम से इंडिया पोस्ट आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस हो जाएगा और वह ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगी।
इस परियोजना 'इंडिया पोस्ट 2012' के तहत डाक, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन और ग्राहक संपर्क में मदद मिलेगी। डाक विभाग के सचिव पी गोपीनाथ ने कहा, इंडिया पोस्ट प्रौद्योगिकी से लैस आत्मनिर्भर होकर बाजार में अग्रणी रहना चाहता है और वह सरकारी सेवा प्रदाता की भूमिका से आगे निकलकर ग्राहक अनुकूल सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी बनना चाहता है।
बढ़ते शहरीकरण, वित्तीय सेवा की मांग, कमजोर तबकों और ग्रामीण इलाकों के लिए सरकारी वित्तपोषण बढ़ने के कारण इंडिया पोस्ट के लिए नए मौके सामने आए हैं, जिसके कारण नई प्रक्रिया शुरू करने और प्रौद्योगिकी की मदद की जरूरत पड़ी।