यह ख़बर 19 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस ने फिर मिलाया हाथ, नई विमानन सेवा करेंगे शुरू

खास बातें

  • देश के जाने-माने औद्योगिक घराने टाटा समूह ने एक बार फिर सिंगापुर एयरलाइंस के साथ नई विमानन सेवा शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। करीब 18 साल पहले भी टाटा ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ इसका प्रयास किया था जो तब सफल नहीं हो पाया।
नई दिल्ली:

देश के जाने-माने औद्योगिक घराने टाटा समूह ने एक बार फिर सिंगापुर एयरलाइंस के साथ नई विमानन सेवा शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। करीब 18 साल पहले भी टाटा ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ इसका प्रयास किया था जो तब सफल नहीं हो पाया।

टाटा समूह की ज्यादातर कंपनियों की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ नई एयरलाइन कंपनी के लिए आपसी सहमति के ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। प्रस्तावित नई एयरलाइन कंपनी में टाटा संस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि शेष 49 प्रतिशत सिंगापुर एयरलाइंस के पास होगी।

टाटा समूह ने कहा है कि उसने नई एयरलाइन के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के पास मंजूरी के लिए आवेदन किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, इस साल फरवरी में मलेशिया की एयर एशिया के साथ बजट एयरलाइन शुरू करने के लिए टाटा समूह के साथ भागीदारी की है।