Tata Nexon EV के दामों में कटौती, नया XM वैरिएंट भी हुआ लॉन्च

वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के वेरियंट टाटा के पास हैं. ऐसे में टाटा ने बाजार में अपनी छाप और मजबूत करने के लिए नेक्सॉन ईवी प्राइम (Nexon Ev Prime) और नेक्सॉन ईवी मैक्स (Nexon Ev Max) की कीमतों में कमी की है.

Tata Nexon EV के दामों में कटौती, नया XM वैरिएंट भी हुआ लॉन्च

टाटा नेक्सॉन की इलेक्ट्रिक वेरिएंट के दाम कम हुए.

नई दिल्ली:

टाटा मोटर्स की गाड़ियों ने बाजार में धमाल कर रखा है. टाटा मोटर्स ने बाजार में अपना शेयर दिन ब दिन काफी बढ़ा लिया है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में भी टाटा मोटर्स ने तेजी से विस्तार किया है. वर्तमान में बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के वेरियंट टाटा के पास हैं. ऐसे में टाटा ने बाजार में अपनी छाप और मजबूत करने के लिए नेक्सॉन ईवी प्राइम (Nexon Ev Prime) और नेक्सॉन ईवी मैक्स (Nexon Ev Max) की कीमतों में कमी की है.

इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी मैक्स को एक नया बेस वैरिएंट भी बाजार में उतारा है. कंपनी ने नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत ₹50,000 तक कम कर दी है. वैसे कंपनी ने अलग अलग वेरिएंट के दामों में अलग अलग कमी की है. फिलहाल कंपनी की इन गाड़ियों की कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये तक है. इसके साथ ही यह भी बताना जरूरी है कि कंपनी ने फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Nexon EV Max (नेक्सॉन ईवी मैक्स) में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं. इस मॉडल में 16.49 लाख रुपये की कीमत वाले नए XM वेरिएंट के दाम में 85,000 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. नई Nexon EV Max XM, महंगे वैरिएंट की तरह, या तो 3.3 kW चार्जर या अधिक पावरफुर 7.2 kW चार्जर के साथ बाजार से खरीदी जा सकती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नई गाड़ियों में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ESP, DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, कीलेस गो, कनेक्टेड व्हीकल तकनीक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और एक पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ फीचर्स दिये गए हैं.