यह ख़बर 17 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जल्द नैनो का सीएनजी संस्करण पेश करेगी टाटा मोटर्स

खास बातें

  • छोटी कार नैनो की बिक्री घटने से चिंतित टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस साल की पहली छमाही तक नैनो का एक पूरी तरह नया संस्करण और इसका सीएनजी विकल्प पेश करने की योजना बनाई है।
नई दिल्ली:

छोटी कार नैनो की बिक्री घटने से चिंतित टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस साल की पहली छमाही तक नैनो का एक पूरी तरह नया संस्करण और इसका सीएनजी विकल्प पेश करने की योजना बनाई है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अभी डीजल संस्करण की आरंभिक कारें पेश करने की कोई समय सीमा नहीं निश्चित की है, हालांकि यह कार बनकर तैयार हो चुकी है।

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने कहा, ‘‘नैनो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। हम फिर से इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि यह काफी लंबा रास्ता है, लेकिन पहली छमाही में हम इस वाहन 2013 मॉडल पेश करेंगे।’’ उन्होंने बताया, इसके साथ ही हम जल्दी की नैनो का सीएनजी संस्करण पेश करेंगे।

डीजल से चलने वाली आरंभिक कारों की पेशकश के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में हम निश्चित रूप से इस प्रकार की कारें पेश करेंगे, लेकिन अभी हमने इसकी कोई तिथि निश्चित नहीं की है। हालांकि इस प्रकार के वाहन तैयार हो चुके हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि इस साल के जनवरी माह में टाटा की नैनो की बिक्री घटकर 1,504 इकाई रह गई। जबकि पिछले साल के इसी माह के दौरान कंपनी ने कुल 7,723 नैनो बेची थीं।