खास बातें
- कार कंपनी फिएट और टाटा मोटर्स ने वितरण गठबंधन जोड़ने की बुधवार को घोषणा की। दोनों कंपनियों ने 2007 में वाहन वितरण का करार किया था जिसके तहत टाटा के डीलरों द्वारा इतालवी फर्म फिएट के वाहनों की बिक्री और सर्विस उपलब्ध कराई जा रही थी।
मुंबई: कार कंपनी फिएट और टाटा मोटर्स ने वितरण गठबंधन जोड़ने की बुधवार को घोषणा की। दोनों कंपनियों ने 2007 में वाहन वितरण का करार किया था जिसके तहत टाटा के डीलरों द्वारा इतालवी फर्म फिएट के वाहनों की बिक्री और सर्विस उपलब्ध कराई जा रही थी।
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘फिएट और टाटा मोटर्स इस बात पर सहमत हुई हैं कि भारत में फिएट ब्रांड को और विकसित करने के लिए, फिएट की वाणिज्यिक व वितरण गतिविधियों का प्रबंधन नियंत्रण फिएट समूह के स्वामित्व वाली कंपनी को दे दिया जाएगा।’ ‘अभी तक, टाटा मोटर्स संयुक्त डीलरशिप टाटा.फिएट के जरिए फिएट ब्रांड के उत्पादों का वितरण करती रही हैं।’ पांच साल के परिचालन में, संयुक्त उद्यम ने 1,90,000 कारों और 3,37,00 पावरट्रेन का विनिर्माण किया। इनका विनिर्माण जारी रहेगा क्योंकि ये नए वितरण समझौते के दायरे से बाहर हैं। कारों का सह-विनिर्माण पुणे के निकट रंजनगांव इकाई में किया जाता है।