खास बातें
- प्याज, चीनी और कपास के निर्यात पर लगी पाबंदी दीपावली के बाद हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी। शरद पवार ने यह बयान दिया है।
पुणे: प्याज, चीनी और कपास के निर्यात पर लगी पाबंदी दीपावली के बाद हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने बयान दिया है। पवार ने यह बयान पुणे जिले के इंदापुर में दिया। याद दिला दें कि कीमतें बढ़ने के बाद प्याज के निर्यात पर लगी पाबंदी से महाराष्ट्र में सियासी पारा खूब गरमाया था। शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तो सीधे-सीधे पूरे फैसले पर अपने चाचा को बेगुनाह तो कांग्रेस को गुनहगार बता दिया था। वैसे महंगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर इस फैसले का क्या असर पड़ेगा। अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।