खास बातें
- पवार ने कहा, पांच लाख टन अतिरिक्त चीनी का निर्यात करने की संभावना मौजूद है।
नई दिल्ली: कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि चीनी की अधिक वैश्विक कीमतों का लाभ लेने के लिए सरकार को पांच लाख टन अतिरिक्त चीनी का निर्यात करने की अनुमति देने के बारे में विचार करना चाहिए। दो वर्ष के अंतराल के बाद चीनी उत्पादन के घरेलू मांग से कहीं अधिक होने के कारण सरकार पहले ही इस वर्ष दो किस्तों में ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) के तहत 10 लाख टन चीनी के निर्यात को अनुमति दे चुकी है। पवार ने कहा, पांच लाख टन अतिरिक्त चीनी का निर्यात करने की संभावना मौजूद है।