यह ख़बर 24 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

महंगा हो सकता है पेट्रोल, प्रणब ने दिए संकेत

खास बातें

  • बढ़ती सब्सिडी पर चिंता जताते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि सब्सिडी को नियंत्रित करने के लिए हमें आने वाले महीनों में राष्ट्र हित में व्यापक कदम उठाने होंगे।
नई दिल्ली:

बढ़ती सब्सिडी पर चिंता जताते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि सब्सिडी को नियंत्रित करने के लिए हमें आने वाले महीनों में राष्ट्र हित में व्यापक कदम उठाने होंगे।

उद्योग मंडल फिक्की की प्रबंधन समिति को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि सब्सिडी सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए त्वरित कदम उठाए जा सकते हैं। उर्वरक तथा केरोसीन के मामले में सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में देने की दिशा में पहल की जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ाए जा सकते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष 2012-13 में सब्सिडी को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 2 प्रतिशत पर रखा जाएगा। इसे पूरा करने के लिए आने वाले महीनों में हमें कदम उठाने होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, सभी सहयोगी दलों और संबंद्ध पक्षों को साथ लेकर किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि 2011-12 के बजट में सब्सिडी बिल 1.34 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान था जो बढ़कर लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012-13 में इसे 1.80 लाख करोड़ रुपये रखे जाने का बजटीय लक्ष्य रखा गया है। 2012-13 के बजट के बारे में वित्त मंत्री ने कहा, ‘इसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैयार किया गया। हमने राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया।’