नई दिल्ली: रेलवे स्टेशनों के नाम भी कई बार बेहद रुचिकर हो जाते हैं. देश में कई रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं और वे अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. मगर कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं जिनके नाम आपको अजीबोगरीब लगेंगे लेकिन वे अपनी खूबसूरती के लिए बेहद मशहूर हैं.
जैसे कि तमिलनाडु का उदगमंडलम स्थान जिसका रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत है. वहीं तमिलनाडु का ही एक रेलवे स्टेशन है लवडेल. इसकी छटा भी निराली है और देखते ही बनती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में है बड़ोग रेलवे स्टेशन. जिसकी तारीफ जितनी की जाए कम है. इसके अलावा लखनऊ का रेलवे स्टेशन जिसे चारबाग रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है भी बेहद खूबसूरत बताया जाता है.
गोवा को लेकर तो सभी जानते हैं कि वह बीचों और समंदर की वजह से कितना अधिक पंसद किया जाने वाला स्थान है. लेकिन इसका रेलवे स्टेशन दूधसागर भी खूबसूरती के मामले में काफी मशहूर है. पश्चिम बंगाल का घुम रेलवे स्टेशन भी काफी खूबसूरत बताया जाता है, भले ही इसका नाम कितना भी अजीबोगरीब क्यों न हो.