यह ख़बर 09 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एफआईआई निवेश 2011-12 में तीन साल के निचले स्तर पर

खास बातें

  • एफआईआई द्वारा 2011-12 के दौरान शेयर बाजार में शुद्ध निवेश 47,935 करोड़ रुपये रहा जो पिछले तीन साल का सबसे निचला स्तर है।
मुंबई:

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा 2011-12 के दौरान शेयर बाजार में शुद्ध निवेश 47,935 करोड़ रुपये रहा जो पिछले तीन साल का सबसे निचला स्तर है।

सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च, 2012 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान शेयर बाजार में एफआईआई का शुद्ध निवेश 47,935 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2010.11 में इनका निवेश 1.1 लाख करोड़ रुपये और 2009.10 में 96,857 करोड़ रुपये था। वर्ष 2008.09 में विदेशी फंडों ने 47,706 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका, मुद्रास्फीति के साथ घरेलू दिक्कतों, सुधारवादी उपायों की कमी और रुपये में गिरावट के चलते विदेशी निवेशकों ने 2011.12 में सतर्कता का रुख अपनाया।