बैंकों ने SC में अर्जी डाली, कहा-विजय माल्या पर विदेश जाने पर रोक लगे

बैंकों ने SC में अर्जी डाली, कहा-विजय माल्या पर विदेश जाने पर रोक लगे

विजय माल्या (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। SBI और बाकी बैंक उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और अर्जी दाखिल की। इसमें कहा गया कि फिलहाल विजय माल्या पर विदेश जाने पर रोक लगे। सुप्रीम कोर्ट भी मामले की सुनवाई को तैयार हो गया है। बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

बैंकों की ओर से एजी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि करीब 8 हजार करोड रुपये माल्या पर बकाया हैं। इससे पहले विजय माल्या को एक बड़ा झटका देते हुए सोमवार को ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने कारोबार से हटने के लिए उन्हें डियाजियो से मिलने वाली 7.5 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रुपये) की राशि की निकासी पर रोक लगा दी है। भारतीय स्टेट बैंक के साथ किंगफिशर एयरलाइंस के ऋण चूक मामले के निपटने तक यह रोक जारी रहेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com