Share Market Updates : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट इंफोसिस में हुई. इसके अलावा विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एम ऐंड एम और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट आई.

Share Market Updates : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक गिरा

Share Market Updates : बाजार की कमजोर शुरुआत

नई दिल्ली:

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा वित्तीय शेयरों में गिरावट की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 600 अंक से अधिक की गिरावट आयी. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 611.54 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,314.49 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.95 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,436.90 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट इंफोसिस में हुई. इसके अलावा विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एम ऐंड एम और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी गिरावट आई.

दूसरी ओर एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर लाभ में रहे. पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 प्रतिशत चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 142.05 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया.

मौद्रिक नीति में रिजर्व बैंक के नरम रुख से बाजार को मिली रफ्तार, सेंसेक्स 460 अंक चढ़ा

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और शंघाई मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग और सियोल नुकसान में थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 91.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,732.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)