Stock Market Opening: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले.
नई दिल्ली: Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार 24 फरवरी यानी शुक्रवार को हरे निशान पर खुले हैं. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सकारात्मक नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई है. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex Opening Bell) 253.68 अंक यानी 0.43% की बढ़त के साथ 59,859.48 के लेवल पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.46% की तेजी के साथ 17,591.35 पर खुला.
आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd), अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ), डिविस लैब्स, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले में थे, जबकि ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, एमएंडएम और एलएंडटी नुतसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है., जबकि रियल्टी, फार्मा और आईटी इंडेक्स में खरीदारी दिख रही है.
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 139.18 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 59,605.80 पर बंद हुआ था.वहीं निफ्टी 43.05 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,511.25 पर बंद हुआ था.