शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार की संभावना

नई दिल्ली:

शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र वाले इस सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार होने की उम्मीद है।

सप्ताह के दौरान बाजार की नजर मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों और यूनान के चुनाव पर होगी, जिनसे शेयर बाजार की दिशा प्रभावित हो सकती है।

गुरुवार को डेरिवेटिव अनुबंध की समयसीमा समाप्ति के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र हो सकता है। गणतंत्र दिवस पर सोमवार 26 जनवरी को शेयर बाजार बंद है। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे पर लोगों की नजर रहेगी।

रेलीगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में गुरुवार को होने वाले वायदा और विकल्प कारोबार की समयसीमा की समाप्ति के मद्देनजर बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है।

इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम आने वाले हैं, उनमें मारुति सुजुकी इंडिया, सेसा स्टरलाइट, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com