Stock Market Holiday: पिछले शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था.
नई दिल्ली: Stock Market Holidays 2023: आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के मौके पर शेयर बाजार (Stock Market Holiday Today) बंद रहेगा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी शेयर बाजार के निवेशक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) पर ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. वहीं, शनिवार और रविवार को वीकेंड की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक या ट्रेडर हैं तो अब आप सोमवार के शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर पाएंगे. शेयर बाजार के साथ ही कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट समेत अन्य मार्केट भी आज बंद रहेंगे. इससे पहले 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था.
आपको बता दें कि अगले शुक्रवार को भी स्टॉक मार्केट बद रहेगा. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 21 अप्रैल, 2023 यानी अगले शुक्रवार के दिन ईद उल फितर (रमजान ईद) के चलते भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर बंद हुआ. कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 60,431 अंक पर और एनएसई निफ्टी 15.60 अंक या 0.09 प्रतिशत चढ़कर 17,828 पर कारोबार का अंत किया.
इसके साथ ही अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 81.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले दिन विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने गुरुवार को 221.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.