सेंसेक्स 42 अंक और निफ्टी 12 अंक गिरकर बंद

सेंसेक्स 42 अंक और निफ्टी 12 अंक गिरकर बंद

मुंबई:

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 42.24 अंक टूटकर 25,838.14 अंक और निफ्टी 12.75 अंक टूटकर 7,899.30 अंक पर बंद हुआ।

आज के शुरुआती कारोबार में लगभग 72 अंक टूटा और एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया था। ऐसा एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली उभरने के कारण हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने की संभावना के बीच निवेशक सतर्क रहे। रिलायंस का तिमाही परिणाम आज कारोबारी सत्र खत्म होने के बाद जारी होना है।

सेंसेक्स 72.01 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,808.37 पर आ गया था जबकि पिछले छह सत्रों में सूचकांक में करीब 1,207 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी। एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया और 24.25 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 7,887.80 पर चल रहा था।

शेयर कारोबारियों ने कहा कि हालिया लाभ पर मुनाफावसूली के अलावा एशिया में कमजोरी के रुझान का बाजार पर असर हुआ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)