Stock Market Closing: शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 5 महीनों के उच्च स्तर पर बंद

Stock Market Closing: आज के कारोबार में सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 1.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

Stock Market Closing: शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 5 महीनों के उच्च स्तर पर बंद

Stock Market Closing: वित्तीय एवं वाहन कंपनियों में खरीदारी से शेयर बाजार में रौनक लौट आई है.

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजारों में शुक्रवार को बैंक एवं वाहन शेयरों में खरीदारी होने से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पांच महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया.बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स कारोबार के अंत में 123.38 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 62,027.90 अंक पर बंद हुआ. यह 12 दिसंबर, 2022 के बाद सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है.

हालांकि, बाजार की शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 61,578.15 के स्तर पर गिर गया था. लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में वित्तीय एवं वाहन कंपनियों में खरीदारी आने से सेंसेक्स पांच महीनों के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 17.80 अंक यानी 0.1 प्रतिशत चढ़कर 18,314.80 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 1.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी चढ़कर बंद हुए. दूसरी तरफ पावर ग्रिड के शेयर में 2.67 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट रही. एनटीपीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, इंफोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी नरमी रही.

एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बैंकों को लेकर चिंता बढ़ने और चीन से मांग में गिरावट ने एशियाई बाजारों को प्रभावित किया. हांगकाग का हैंगसैंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया को कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि जापान का निक्की करीब एक प्रतिशत चढ़ गया. पिछले दिन यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक भारत में मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन आंकड़े आने का इंतजार कर रहे हैं.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में खरीदारी जारी रखी है. एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 837.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com