Stock Market Closing:  शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 141 अंक फिसला

Stock Market Closing:  आज के कारोबार के अंत में निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.87 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. 

Stock Market Closing:  शेयर बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 141 अंक फिसला

Stock Market Closing: वैश्विक बाजारों के हरे निशान पर होने के बावजूद शेयर बाजार लगातार छठे दिन नुकसान दर्ज किया.

नई दिल्ली:

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज यानी 24 फरवरी को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन  दोनों बेचमार्क इंडेक्स ने निचले स्तर पर कारोबार का अंत किया. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सेंसेक्स 141.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 59,463.93 पर बंद हुआ. वहीं,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 45.50 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,465.80 पर बंद हुआ. आज बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए.

आज अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार पहले कुछ घंटों के लिए सकारात्मक बना रहा. हालांकि, दोपहर के दौरान मुनाफावसूली के चलते बेचमार्क इंडेक्स ने ने सभी शुरुआती बढ़त गंवा दिए. वैश्विक बाजारों के हरे निशान पर होने के बावजूद  शेयर बाजार लगातार छठे दिन नुकसान दर्ज किया. वहीं, अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा जबकि जापान के निक्कई में बढ़त देखी गई.

आज एनएसई के शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील को सबसे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. इन कंपनियों के शेयर आज के टॉप लूजर रहे. जबकि डिविज लैबोरेटरीज, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज के कारोबार के अंत में निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.87 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि एनर्जी इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''घरेलू बाजार में मोटे तौर पर आत्मविश्वास की कमी दिख रही है. वैश्विक बाजारों में बढ़त के बावजूद घरेलू बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज हुई।.एफआईआई द्वारा घरेलू बाजार में बिकवाली जारी है.''