यह ख़बर 31 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ब्याज दरों के कम होने की उम्मीद घटी, सेंसेक्स 455 अंक फिसला

खास बातें

  • देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 455.10 अंकों की गिरावट के साथ 19,760.30 पर और निफ्टी 138.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,985.95 पर बंद हुआ।
मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 455.10 अंकों की गिरावट के साथ 19,760.30 पर और निफ्टी 138.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,985.95 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.73 अंकों की गिरावट के साथ 20,186.67 पर खुला और 455.10 अंकों या 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 19,760.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,191.29 के ऊपरी और 19,730.55 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों इंफोसिस (2.79 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.58 फीसदी) और टीसीएस (0.07 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (4.86 फीसदी), गेल इंडिया (4.26 फीसदी), जिंदल स्टील (4.07 फीसदी), आईटीसी (4.06 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.95 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.35 अंकों की गिरावट के साथ 6,098.70 पर खुला और 138.10 अंकों या 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 5,985.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,106.25 के ऊपरी और 5,975.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 86.45 अंकों की गिरावट के साथ 6,389.47 पर और स्मॉलकैप 93.97 अंकों की गिरावट के साथ 5,943.46 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 सेक्टरों में से सिर्फ एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.87 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (3.38 फीसदी), तेल एवं गैस (2.71 फीसदी), बैंकिंग (2.46 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.21 फीसदी) और सार्वजनिक क्षेत्र (2.15 फीसदी) प्रमुख रहे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई में कारोबार का रुझान नाकारात्मक रहा। कुल 791 शेयरों में तेजी और 1591 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 117 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।