खास बातें
- विदेशी फंडों और खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली के बीच बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 44 अंक की बढ़त के साथ खुला।
मुंबई: पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 428 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 43.93 अंक मजबूत होकर 16,509.98 अंक पर खुला।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.35 अंक की बढ़त के साथ 4,980.65 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि तेल व गैस, हेल्थकेयर और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन से सेंसेक्स में तेजी का रुख बना। इस दौरान, आरआईएल का शेयर 3.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 769.25 रुपये पर पहुंच गया।