खास बातें
- कोषों व खुदरा निवेशकों की ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में 133 अंक और निफ्टी 50 अंक ऊपर बंद हुए।
मुंबई: कोषों व खुदरा निवेशकों की ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार सेंसेक्स में 133 अंक और निफ्टी 50 अंक ऊपर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि फरवरी महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े आज आने हैं।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 132.41 अंक सुधरकर 17,331.81 अंक मजबूत हुआ। मंगलवार को इसमें 44.44 अंक की गिरावट आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.05 अंक सुधरकर 5,264.90 अंक दर्ज किया गया।