खास बातें
- कारोबारियों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 125 अंक की गिरावट के साथ खुला।
मुंबई: कारोबारियों की मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 125 अंक की गिरावट के साथ खुला। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के शुद्ध लाभ में उम्मीद से अधिक 33.25 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
अमेरिकी शेयर बाजार के साथ अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा। तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 125 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,050.86 पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 361 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गई थी। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 31.65 अंक या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,829.30 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार में शुरुआती गिरावट आई। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के शुद्ध लाभ में उम्मीद से अधिक 33.25 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार के साथ अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुख का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा।