खास बातें
- सेंसेक्स 44.44 अंकों की गिरावट के साथ 17,199.40 पर और निफ्टी 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,226.85 पर बंद हुआ।
मुंबई: देश के शेयर बजारों में बुधवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.44 अंकों की गिरावट के साथ 17,199.40 पर और निफ्टी 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,226.85 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.88 अंकों की गिरावट के साथ 17,125.96 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,319.15 के ऊपरी तथा 17,075.89 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (2.08 फीसदी), एनटीपीसी (1.79 फीसदी), इंफोसिस (0.92 फीसदी), एसबीआई (0.43 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.33 फीसदी) में सबसे अधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे जिंदल स्टील (2.92 फीसदी), भारती एयरटेल (2.27 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.97 फीसदी), भेल (1.92 फीसदी) और टाटा पावर (1.87 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,209.45 पर खुला। निफ्टी ने 5,263.65 के ऊपरी और 5,190.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। मिडकैप 40.06 अंकों की गिरावट के साथ 6,330.39 पर और स्मॉलकैप 18.25 अंकों की गिरावट के साथ 6,774.06 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.58 फीसदी), बैंकिंग (0.19 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.19 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.10 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे धातु (1.34 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.05 फीसदी), तेल एवं गैस (0.86 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.83 फीसदी) एवं रियल्टी (0.77 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1232 शेयरों में तेजी और 1539 में गिरावट रही, जबकि 121 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।