खास बातें
- वैश्विक स्तर पर कारोबार करने वाले बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी ने कहा है कि नरमी के चलते भारतीय बाजार में उसका कारोबार प्रभावित हो रहा है।
लंदन: वैश्विक स्तर पर कारोबार करने वाले बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी ने कहा है कि नरमी के चलते भारतीय बाजार में उसका कारोबार प्रभावित हो रहा है और 2011 में उसकी पूरे साल की आय प्रभावित हो सकती है। ब्रिटेन स्थित इस बैंक ने एक बयान में कहा, भारत की आय स्थानीय कारोबार माहौल से प्रभावित है। पूरे साल की आय 2010 के स्तर से कम रहने की आशंका है। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि स्थानीय माहौल किस तरह उसके कारोबार को प्रभावित कर रहा है। स्टैनचार्ट के नाम से जाना जानेवाला यह बैंक भारत में 150 साल से मौजूद है और यह देश में परिचालन करने वाले सबसे पुराने बैंकों में से एक है। बैंक को 2010 में मुनाफे के लिहाज से भारत स्टैनचार्ट के लिए सबसे बड़ा बाजार बन गया। स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी ने कहा है कि नरमी के चलते भारतीय बाजार में उसका कारोबार प्रभावित हो रहा है और 2011 में उसकी पूरे साल की आय प्रभावित हो सकती है।