यह ख़बर 03 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

स्टैंडर्ड चार्टर्ड को भारत से मिला सबसे अधिक मुनाफा

खास बातें

  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2010 में भारतीय परिचालन से 23 प्रतिशत बढोतरी के साथ 1.1197 अरब डॉलर का कर पूर्व लाभ कमाया।
Mumbai:

ब्रिटेन की बैंकिंग फर्म स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने 2010 में भारतीय परिचालन से 23 प्रतिशत बढोतरी के साथ 1.1197 अरब डॉलर का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) कमाया। बैंक जिन 70 देशों में परिचालन करता है उनमें यह लाभ सबसे अधिक है। स्टैनचार्ट पिछले साल भारत में इंडियन डिपाजिटरी रिसीट (आईडीआर) निर्गम के जरिए शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। आईडीआर के जरिए शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली स्टैनचार्ट पहली विदेशी कंपनी है। बैंक के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी नीरज स्वरूप ने बताया कि भारतीय परिचालन से कुल आय 2010 में 12 प्रतिशत बढ़कर 2 .028 अरब डॉलर रही।  पीबीटी के लिहाज से बैंक के लिए भारत के बाद हांगकांग का परिचालन आता है जहां उसने 1.103 अरब डॉलर मुनाफा कमाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com