स्पाइसजेट का सस्ते में विदेश जाने का सुनहरा मौका! एयर एशिया का भी ऑफर...

स्पाइसजेट का सस्ते में विदेश जाने का सुनहरा मौका! एयर एशिया का भी ऑफर...

स्पाइसजेट और एयर एशिया हवाई यात्रा किरायों में दे रहीं छूट (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

विमानन कंपनियों के कॉम्पटिशन के चलते किरायों में छूट से हवाई यात्रा करने वाले लोगों का मुनाफा ही मुनाफा है. किफायती दरों पर उड़ान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराये में भारी छूट की घोषणा की है. इसके अलावा सोमवार को एयर एशिया ने भी डिस्काउंट टिकट स्कीम की घोषणा की. एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर पेश किया है.

एयर एशिया ने 'न्यू ईयर सेल' ऑफर....
इस ऑफर के तहत एयर एशिया 917 रुपए (सभी कर सहित) में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है. यह फर 1 जनवरी 2017 तक के लिए खुला है. ये 1 मार्च 2017 से लेकर 31 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं पर लागू होगा. (एयर एशिया के ऑफर के बारे में पूरी जानकारी यहां क्लिक करके लें)

स्पाइसजेट के तहत सीमित अवधि के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा जिसमें सभी प्रकार के कर और शुल्क शामिल होंगे. स्पाइसजेट ने  कहा कि सोमवार से शुरू तीन दिवसीय ‘फेस्टिव सीजन सेल’ 31 दिसंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगा. इस योजना के तहत यात्रा अवधि 15 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 के बीच के लिये है.  एयरलाइन के अनुसार छूट भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान और भारत के लिये होगी. इसमें एक तरफ का किराया 3,111 रुपये से शुरू होगा.

 
air asia
(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com