यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सोनी ने खरीदे सोनी-एरिक्सन के अधिकार

खास बातें

  • जापान की कंपनी सोनी ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सोनी−एरिक्सन के नियंत्रण का पूरा अधिकार खरीद लिया है।
New Delhi:

जापान की कंपनी सोनी ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सोनी−एरिक्सन के नियंत्रण का पूरा अधिकार खरीद लिया है। इसके साथ ही मोबाइल फोन कारोबार के क्षेत्र में स्वीडन की कंपनी एरिक्सन पूरी तरह से सोनी की सहायक कंपनी बन गई है। सोनी ने सोनी−एरिक्सन का बाकी 50 फीसदी हिस्सा डेढ़ अरब डॉलर में खरीदा है। एरिक्सन का कहना है कि टेलीकॉम उपकरण और मोबाइल फोन के कारोबार में तालमेल में कमी आ रही थी। इस सौदे से सोनी को पेटेंट संबंधी कई अधिकार मिल जाएंगे जो फोन बनाने के लिए जरूरी है। बाजार के जानकार इस कारोबार की उम्मीद कर रहे थे क्योंकि सोनी अपने कारोबार को मोबाइल गेम और टैबलेट कंप्यूटर से जोड़ना चाह रहा था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com