छह करोड़ रुपये में बिका बेंगलुरु का यह आलीशान पेंटहाउस

छह करोड़ रुपये में बिका बेंगलुरु का यह आलीशान पेंटहाउस

बैंगलुरु:

रियल एस्टेट कंपनी मंत्री डिवेलपर्स ने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के जरिये बेंगलुरु स्थित छह करोड़ रुपये का पेंटहाउस बेचा है। इस सौदे को भारत में अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन डील माना जा रहा है।
 
बेंगलूरु स्थित मंत्री डिवेलपर्स ने हाल में ही स्नैपडील के साथ पेंटहाउस और लग्जरी अपार्टमेंट की ऑनलाइन बिक्री के लिए स्नैपडील के साथ करार किया था। कंपनी के एमडी सुशील मंत्री ने डील की जानकारी देते हुए बताया, 'हम अपने मंत्री एस्पाना प्रॉपर्टीज़ स्थित साइट पर सबसे महंगी संपत्ति को ऑनलाइन बेचने में सफल हुए हैं। यह हालिया दौर में हुई सबसे बड़ी ऑनलाइन डील है।'
 
स्पैनिश स्टाइल में बने इस पेंटहाउस में टाइल्ड कोर्टयार्ड, रेड रूफ और स्विमिंग पूल समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
 
कंपनी ने बताया कि इस पेंटहाउस में एक बड़ा बरामदा भी है। इसके अलावा एक बड़ा बागीचा और एक सुंदर झील भी है। स्नैपडील ने अगस्त 2014 में ऑनलाइन प्रॉपर्टी बेचने की शुरुआत की थी। जिसे लोगों ने खासा पसंद किया है।
 
स्नैपडील के रियल एस्टेट सेक्शन के वीपी अमित माहेश्वरी ने कहा, 'बीते एक साल से भी कम समय में स्नैपडील के प्रॉपर्टी सेक्शन में 400 फीसदी का इजाफा हुआ है। हमारे इस सेक्शन को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। भारत के टॉप डिवेलपर्स इन दोनों हमारे साझीदार हैं और ग्राहकों की ओर से भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com